LG के साथ केजरीवाल की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला ,दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू,सूत्र

नई दिल्ली:(मिल्लत टाइम्स ) दिल्ली में जल्द ही वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है. दिल्ली में रिकॉर्ड कोरोना मामले आने पर दिल्ली सरकार फ़ैसला ले सकती है. सूत्रों से मालूम चला है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद दोपहर में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं.

आप को मालूम हो कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से कोविड के मामले बढ़े हैं. यहां तक कि बुधवार को यहां अब तक का रिकॉर्ड हाई नंबर दर्ज किया गया था. बुधवार की शाम तक शहर में एक दिन में कुल 17,282 नए मामले सामने आए थे. इसके पहले मंगलवार को राजधानी में 13,468 नए मामले थे.

बुधवार की शाम तक एक दिन 104 लोगों की मौत हुई थी, जो 30 नवंबर, 2021 के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 16 फीसदी पर पहुंच गई है. इसके बाद माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार स्थिति को काबू में लाने के लिए सख्त कदम उठा सकती है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com