रमजान में बिजली पानी के लिए डीसी से मिले आफताब अहमद

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )  नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद सोमवार को जिला उपायुक्त से मिले और उन्हें रमजान के पाक महीने में बिजली, पानी की आपूर्ति प्राथमिकता पर करने को कहा है, जिसपर जिला उपायुक्त ने विधायक को आश्वस्त किया कि बिजली पानी आपूर्ति प्राथमिकता पर की जाएगी।
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मांग पत्र में कहा है कि रमजान के पाक महीना में मुस्लिम समाज के लोग लगभग पूरे समय इबादत करते हैं और भीषण गर्मी भी अब शुरू हो गई है। इसलिये पूरे मेवात जिले में स्वच्छ पीने के पानी व सिंचाई के पानी की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने गांवों में बने तालाबों को भी पानी से भरने की मांग की है ताकि जानवरों के पीने के पानी की उपलब्धता रहे। अधिकांश गांवों में तालाब सूखे हुए हैं, और जिन तालाबों में पानी है वो गंदा है इसलिए साफ़ पानी से तालाबों को भरा जाए।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मांग की है कि रमजान माह में बिजली की आपूर्ति अच्छे से की जाए। उन्होंने कहा की रमजान में बिजली की अति आवश्यकता होती है और फिर गर्म मौसम में तो जरूरत और भी बढ़ जाती है इसलिए इस पूरे महीने पूरे 24 घंटे मेवात जिले को प्राथमिकता पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि रोजेदारों को दिक्कत ना हो।
SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com