नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धर्म के आधार पर वोट की अपील को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुश्किल में फंसी हुई हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को 48 घंटे में जवाब देने की मोहलत दी है. इस बीच, गुस्साई ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से पूछा कि हिंदू-मुसलमान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं दर्ज की गई?
ममता बनर्जी ने कहा, ‘भले ही मेरे खिलाफ 10 कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं एकजुट होकर सभी को मतदान करने की बात कह रही हूं. जिससे वोट न बंटने पाए. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज हुईं? वह हर दिन हिंदू-मुस्लिम करते हैं.’