सुरसंड (सीतामढ़ी)। (मुजफ्फर आलम) देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां एक पत्रकार को बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा फोन कर पहले तो ₹20000 रुपए रंगदारी देने की बात कही वरना अंजाम भुगतने को कहा। इस मामले को लेकर हिंदी दैनिक के पत्रकार राजू कुमार सोनी ने थाने में एक आवेदन देकर कहा कि मेरा मोबाइल नंबर 9471812700 जिस पर बदमाशों ने व्हाट्सएप के माध्यम से 9661062086 से फोन कर रंगदारी की मांग की नहीं मिलने पर धमकी देते हुए बोला कि 2 दिनों के अंदर बताए मुताबिक रुपए नहीं दिया गया तो तुम्हारा अंजाम बहुत बुरा होगा एवं जान से भी मारे जाओगे और साथ-साथ यह भी धमकी दिया कि तुम अगर केस मुकदमा किया तो कर सकते हो क्योंकि मुझे कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है और मैं किसी से डरता भी नहीं हूं लेकिन तुम अपना अंजाम के लिए तैयार रहना कब मारे जाओगे मेरे सिवा कोई नहीं जानता जब इस व्हाट्सएप नंबर का फेसबुक ट्रेस किया तो अभय शंकर का नाम आया एवं उक्त नंबर का ट्रेस चेक किया गया तो दिनेश प्रसाद तथा कॉलर ट्यून के द्वारा चेक करने पर मुन्ना नामक व्यक्ति का आ रहा था। इस मामले को लेकर संवाददाता ने जान का खतरा बताते हुए मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।