एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ जांच के आदेश,सफूरा जरगर के खिलाफ किया था आपत्तिजनक ट्वीट

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर (Safoora Zargar) के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ मुंबई स्थित अंधेरी की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं

इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को 30 अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने का आदेश भी दिया है । आप को मालूम हो कि रोहतगी ने अपने ट्वीट में सफूरा को धर्म के आधार पर निशाना बनाया था। इस मामले में मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने शहर के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस समय कोई सुनवाई नहीं की बाद में वकील काशिफ खान को 2020 में कोर्ट में याचिका दायर करके FIR दर्ज करने और कार्रवाई कि मांग की
दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि अदालत ने पाया है कि पायल रोहतगी के ट्वीट मुस्लिम महिलाओं और इस पूरे समुदाय का अपमान करते हैं।

मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट भगवत जिरापे ने अपने आदेश में कहा कि, ‘हर शख्स को अपने धर्म के प्रति आस्था रखने का अधिकार है और किसी को भी यह हक नहीं है कि वह किसी दूसरे समुदाय के रीति-रिवाजों या नियमों का मजाक उड़ाए।’

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com