राजकीय सम्मान के साथ होगा रहमानी साहब का अंतिम संस्कार :नितीश कुमार

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ): बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत और विधान पार्षद हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना जाहिर की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा कि मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी के इंतकाल की खबर सुनकर बहुत दुखी हूँ। उनका नाम बिहार और देश के महान और मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार है। वो आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कि महासचिव और खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशी भी थे। वे रहमानी-30 कि संस्थापक भी थे, और बिहार विधान परिषद् के सदस्य भी रह चुके थे।
नितीश कुमार ने वली रहमानी के बेटे से फ़ोन से बात कर उन्हें इस दुःख की घड़ी में सब्र रखने को कहा है और दिलासा भी दिया।
मुख्यमंत्री ने ये एलान किया है कि हज़रात मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब की अंतिम विदाई पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगी । उन्होंने कहा कि मेरी ईश्वर से दुआ है कि वे उन्हें जन्नत में ऊँचा मकाम अता करे। और उनके परिवार वालो को इस मुश्किल घड़ी में इसको बर्दाश करने की हिम्मत और सब्र दे। यह सारी बातें मुख्य मंत्री ने अपने कार्यालय से उन तक दूरभाष के जरिये पहुंचाई हैं।
तकरीबन एक हफ्ते से वली रहमानी जी पटना के पारस हॉस्पिटल के आइसीयू वार्ड में भर्ती थे। ये जानकारी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने एक ट्वीट में बताई थी। उसके बाद बोर्ड की तरफ एक और ट्वीट किया था,जिसमें उन्होंने लोगों से उनके लिए दुआ की शिफारिश की थी। और कहा था कि अभी उनकी हालत में कोई सुधार नही है।
मौलाना वली रहमानी बिहार, उड़ीसा और झारखंड के इमारत-ए-शरिया , अमीर-ए-शरियत के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दे रहे थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com