ब्रेकिंग न्यूज़ : मशहूर धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का निधन.

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )  कल अचानक मौलाना की तबियत ख़राब हुई जिसके बाद पटना के एक हॉस्पिटल में उनको एडमिट कराया गया था।
अमीर-ए-शरीयत बिहार ओडिशा और झारखंड और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव  मौलाना वली रहमानी का आज दोपहर 2.30 बजे निधन हो गया। नमाज़ जनाज़ा रहमानी मोंगीर में 4 अप्रैल को अदा की जाएगी
मौलाना पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका पटना में इलाज चल रहा था। उन्हें आज सुबह वेंटिलेटर में रखा गया था , लेकिन वे ठीक नहीं हो। अमीर शरत की अंतिम संस्कार की नमाज कल सुबह 9:00 बजे रहमानी मोंगिर मठ में पेश की जाएगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमीर-ए-शरीयत भारतीय मुसलमानों के महान और एक निडर नेता, उन्होंने अपना पूरा जीवन मुस्लिम राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com