किसान नेता राकेश टिकेत पर हमले के खिलाफ राजस्थान के किसानों मे आक्रोश

।अशफाक कायमखानी।  जयपुर।
किसान आंदोलन के सक्रिय नेता राकेश टिकेत के राजस्थान के अलवर जिले मे एक किसान महापंचायत करके दूसरी बानसूर मे आयोजित पंचायत को सम्बोधित करने जाते समय भाजपा समर्थक सेंकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जानलेवा हमला करने व उनकी कार को क्षतिग्रस्त करने की खबर को बाद किसान वर्ग मे भारी आक्रोश होना देखा जा रहा है।


  • आज अलवर (ततारपुर चोराहे) पर किसान नेता राकेश टिकैत पर जो हमला हुआ है उसको भाजपा का षड्यंत्र बताया जा रहा है। घटना से जुड़े हमलावर मत्स्य विवि के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप_राव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय सांसद बालक नाथ का करीबी बताया जा रहा है।
    हमले के बाद किसान नेता राकेश टिकेत ने हमलावरों का सम्बंध अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ से होने का सीधा आरोप लगाया है। टिकेत ने सभी से शांति बरतने की अपील की है। लेकिन हमले की खबर के बाद अलवर मे सड़क जाम करके प्रदर्शन होने के अलावा राजस्थान भर मे जगह जगह किसान संगठनों की बैठक आयोजित हुई है। जिनमे हमले की कड़े शब्दों मे निंदा करने के साथ चेतावनी भी दी गई है।
SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com