पिछले कुछ सालों से दिल्ली में हिंसक घटनाओं का आंकड़ा बढ़ा, आर्म्ड फोर्स ने दिल्ली में दंगा नियंत्रण की ज़रूरत बताई

नई दिल्ली ( मिल्लत टाइम्स ) पिछले कुछ सालों से दिल्ली में हिंसक घटनाओं का आंकड़ा बढ़ा है। तालाबंदी से पूर्व दिल्ली दंगों में लोगों ने बहुत सारे ऐसे खौफनाक मंज़र देखे थे। जिसका बयान इतना दर्दनाक है कि उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। बहुत लोगों ने अपने घर को जलते हुए देखा ,कइयों ने अपने परिवार को खो दिया। इस तरह का माहौल दिल्ली ने पिछले एक दो सालों में झेला है। कभी NRC को लेकर तो कभी CAA को लेकर हज़ारों की तादात में लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आये थे। कई जगह दंगे इस कदर भड़के के उनको कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। इन सबको देखते हुए दिल्ली आर्म्ड फोर्स ने दिल्ली में दंगा नियंत्रण की ज़रूरत बताई है। क्यूंकि दिल्ली देश की राजधानी है, और यहां दंगा भड़कने का मतलब है खबर का आग की तरह पूरे देश में फैलना, देश के हर कोने में इसका असर देखने को मिलता है
दिल्ली पुलिस के कुछ जवान आज से मेरठ के रैपिड एक्शन फ़ोर्स (आरएएफ) बटालियन -108 में दंगा और भीड़ पर काबू करना सीखेंगें। RAF -108 में लोक व्यवस्था अकेडमी (रैपो) स्थापित है। ”रैपो” देश का एकमात्र ऐसा केंद्र है जो आर्म्ड फ़ोर्स को दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग देता है। डिप्टी कमांडेंट हरीश नेगी के अनुसार ”राइट कंट्रोल व पब्लिक ऑर्डर मैनेजमेंट पर दिल्ली के 75 सैनिकों की 14 दिवसीय ट्रेनिंग रैपो में सोमवार को यानि आज से शुरू होगी।
इसमें उन्हें बताया जाएगा कि दंगा -भीड़ पर कैसे काबू पाया जाता है। उनको केसा रोका जाएगा, उनको किस तरह समझाया जाएगा। जब जवान इन सारे टिप्स को पूरी तरह से सीख जायँगे। तब ये सारे 75 जवान मास्टर ट्रेनर के रूप में जाकर दिल्ली के बाकी सैनिकों को भी यही ट्रेनिंग देंगें।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com