प्रतापगढ के रहमान मस्जिद में कुछ अज्ञात लोगों ने घुसकर अज़ान बन्द करने की दी धमकी इन्वर्टर और तार केबल तोड़े, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली (असरार अहमद ) उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ से मस्जिद में तोड़ फोड़ का एक ताजा मामला सामने आया है प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता बैस पुर रोड पर मौजूद मस्जिद में इशा की नमाज़ के आस पास कुछ सांम्प्रदायिक सोच के लोग मस्जिद में घुस कर लाउड स्पीकर और केबल के साथ तोड़ फोड़ की .

प्रतापगढ के मान्धाता खास गाव में रहमान मस्जिद में करीब शाम 8.30 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने घुसकर अज़ान बन्द करने की धमकी देते हुए मस्जिद के इन्वर्टर और तार केबल तोड़कर चले गए और धमकी भी दी कि कल से अज़ान नहीं सुनाई देनी चाहिए जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है .
पुलिस ने अभी तक दो लोगों पंकज और शेरू को गिरफ्तार कर लिया है पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए माहौल बिगाड़ कर कुछ असमसाज़िक तथ्यों के लोग अपनी जमीन तैयार करने में लगे हैं

जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनपर पहले भी कई धाराओं में मुक़दमे दर्ज है
अपने इस हरकत पर पंकज और शेरू के कुछ साथियों ने पहले माफ़ी मांगी कहा कि दोबारा अब ऐसे हरकत नहीं होगी लेकिन जब दुसरे पक्ष कि तरफ से कहा गया कि जिम्मेदारी कौन लेगा कि दोबारा अब वह दोनों ऐसी कोशिश नहीं करेंगे तो उसके दोस्तों में से कोई भी तैयार नहीं हुआ ,,पंकज और शेरू के घर वाले भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं क्यों कि इससे पहले भी कई धाराओं में उसके खिलाफ मुक़दमे दर्ज हुए है
जब कोई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हुआ कि अब ऐसी हरकत यह दोनों दोबारा नहीं करेंगें तो दोनों पक्षों में सुलह का कोई रास्ता नहीं निकला .


उसके बाद पंकज के साथियों ने मुसलमानों को धमकी देने शुरू कर दी की हम देख लेंगे ,मुस्लिम समुदाय ने FIR दर्ज कराके दोनों को जेल भेजवा दिया है
लेकिन अब मामला प्रतापगढ़ कप्तान के पास पहुँच चूका है मुस्लिम समुदाय कि मांग है कि इन दोनों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com