अपने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मिल्लत टाइम्स ने प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया को भेजा पत्र
नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के जिला डासना में एक मंदिर में पानी पीने के जुर्म में आसिफ को बेदर्दी से पीटा गया था उसकी रिपोर्टिंग करने गए मिल्लत टाइम्स के दो रिपोर्टर (अकरम जफीर और असरार अहमद )को मंदिर से रिपोर्टिंग नहीं करने दिया गया ,साफ़ तौर पर कहा गया कि तुम दोनों मुस्लिम पत्रकार हो जिसकी वजह से आप लोगों को मंदिर के अंदर से रिपोर्टिंग की इज़ाज़त नहीं होगी ,जब उनसे कहा गया आप बहार आजाओ हम आपका पक्ष जाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि कोई मुस्लिम पत्रकार स्वीकार नहीं हैं उसके बाद मंदिर का गेट बंद करके वह लोग अंदर चले गए।
पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के चलते मिल्लत टाइम्स ने प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री Ck prasad को एक पत्र भेजा है और इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है क्योंकि मिल्लत टाइम्स के दोनों पत्रकार पत्रकारिता के दायरे में रहते हुए वहां रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे आसिफ का पक्ष जानने के बाद मंदिर के पुजारी का भी पक्ष जानना चाहते थे लेकिन उन्हें मुस्लिम होने कि वजह से इज़ाज़त नहीं दी गई।