मिल्लत टाइम्स ने बेबाक़ी से चलाई थी आवास योजना में गुसख़ोरी की कई ख़बर जांच के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

 

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट  प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त गड़बड़ियों के आलोक में सम्बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी करवाई।
एक ग्रामीण आवास सहायक को किया गया चयनमुक्त
एक ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक तथा चार ग्रामीण आवास सहायको के मानदेय में की गयी कटौती।

तीन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं चौदह ग्रामीण आवास सहायक से पूछा गया स्पष्टीकरण।

सीतामढ़ी।
उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह (भा०प्र०से०) ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त गड़बड़ियों के आलोक में सम्बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी करवाई करते हुए हरनीहया पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक को चयनमुक्त कर दिया। इसके साथ ही ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, बथनाहा तथा बखरा, कमलदाह, पंदौल उर्फ़ पंथपाकर एवं मौदह पंचायत के ग्रामीण आवास सहायको के मानदेय में कटौती करने का आदेश दिया तथा बथनाहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस सम्बंध में कड़ी चेतावनी भी दिया गया।
साथ ही सुप्पी,सोनबरसा एवं नानपुर प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक तथा
नानपुर प्रखंड के मोहनी, डोरपुर, बिरार पंचायत तथा सुप्पी प्रखंड के कोठिया राय पंचायत, डुमरा प्रखंड के मेथौरा पंचायत, सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली,खाप खोपराहा,पुरनदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत,बाजपट्टी प्रखंड के हुमायूँपुर, बजीतपुर पंचायत, पुपरी प्रखंड के गाठा पंचायत,बेलसंड प्रखंड के चंदौली पंचायत, परसौनी प्रखंड के मदनपुर एवं चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी पंचायत के ग्राम आवास सहायकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
ग़ौरतलब हो कि निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने हेतु माह जनवरी-2021 से मार्च-2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यो में गति लाने एवं ससमय पूर्ण कराने तथा योजना से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जाँच करायी गयी थी जिसमें उक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पायी गयी थी।
उप विकास आयुक्त ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की इस प्रकार की अनियमितता की पुनरावृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा की योजना का लाभ योग्य लाभुकों को ससमय मिलना चाहिए।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com