कर्नाटक: बिना लाउडस्पीकर के देनी होगी फज्र की नमाज: स्टेट वक्फ बोर्ड

नई दिल्ली :(मिल्लत टाइम्स ) कर्नाटक राज्य वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों और दरगाहों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। सूचना के मुताबिक, फज्र की नमाज के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी। जबकि दूसरी नमाज़ों के लिए लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 9 मार्च 2021 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार दिन के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग करना होगा
अज़ान और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं जैसे किसी की मौत चाँद देखने की जानकारी आदि के लिए दिन के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है ।नमाज जुमा का खुत्बा और नमाज के लिए साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करना होगा ऐसा साउंड हो जिससे आवाज़ मस्जिद के बाहेर न आए

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि फलों के पेड़ मस्जिदों और दरगाहों के परिसर में लगाए जाने चाहिए। यदि संभव हो तो, जानवरों और पक्षियों के लिए पीने का पानी प्रदान करने के लिए टैंक या टैंक का निर्माण करें। मस्जिदों और दरगाहों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। धार्मिक स्थानों पर भीख मांगने को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com