उर्दू के विकास= विस्तार एवं प्रचार प्रसार के लिए 16 मार्च को कार्यशाला,सेमिनार एवं मुशायरा

 

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्टस सीतामढी-•••बिहार सरकार की द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास =विस्तार एवम प्रचार प्रसार के लिए उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के निदेशालोक में ज़िला उर्दू भाषा कोषांग,सीतामढी के तत्तवाधान में फरोग = ए = उर्दू सेमिनार,कार्यशाला एवम मुशायरा 16 मार्च को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित होगा ।
जिला उर्दू भाषा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी =सह= वरीय उप समाहर्ता सुश्री सोनी कुमारी ने बताया कि उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के निदेशाधीन जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला, फरोगे ए उर्दू सेमिनार व मुशायरा आयोजित होना है। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, सीतामढी श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा करेंगी जो 10 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक चलेगा। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी, सीतामढी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेज कर उर्दू शिक्षकों की उपस्थिति हेतु निदेशित किया है। जिला पदाधिकारी के पत्र के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा शि एवं सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर स्वयं उपस्थित रहने एवं प्रखंडाधीन उर्दू शिक्षकों को निर्धारित तिथि को ससमय निर्धारित स्थल पर भेजना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। वहीं कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए उपस्थिति को वांछनीय कहा गया है। उर्दू कर्मियों में दक्षता विकास तथा राज्य की द्वितीय राजभाषा के कार्यान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा होगा।
एम एफ हसन कासमी कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इसमें सीतामढी के सभी कोटि के मदरसा शिक्षक, प्रा मध्य, उच्च विद्यालय के उर्दू शिक्षक सम्मिलित होंगे।
प्रोग्राम के अंतिम सत्र में प्रसिद्ध शायरों पर आधारित महफिले मुशायरा भी होगा । प्रोग्राम की सफलता के लिए जिला के उर्दू भाषियों एवम उर्दू प्रेमियों से अनुरोध किया गया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com