भारत के बाद अब चीन को सऊदी अरब से लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )……भारत के बाद अब चीन को भी सऊदी अरब से बड़ा झटका लगा है। सऊदी अरब ने नकली उत्पादों के बिक्री के लिए 184 चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वेबसाइट मार्केटिंग के जरिए खराब और मिलावटी सामान बेच रही थी, जिसका असर सऊदी अरब के बाजार पर पड़ रहा था।

अल जज़ीरा अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वेबसाइटें भी उपयोगकर्ताओं को रिटर्न और एक्सचेंज विकल्प की पेशकश नहीं कर रही थीं। सऊदी मंत्रालय ने सभी वेबसाइटों को बंद कर दिया है जिसमें उपभोक्ता सेवाओं के साथ-साथ पते और संपर्क नंबर भी शामिल नहीं हैं।
साथ ही, सऊदी सरकार ने आम जनता को सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए प्रतिष्ठित दुकानों से सामान खरीदने का संदेश जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि लोगों को अरबी भाषा में विज्ञापनों द्वारा आकर्षित किया जा रहा है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com