तरनतारन पुलिस को मिली बड़ी सफलता राजा गन हाउस में चोरी करने वाले 3 आरोपी 9 एयर गन, 263 रौंद के साथ किया गिरफ्तार

 

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट

11 जनवरी को खडूर साहिब में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था 12 एयरगन, पिस्टल और 2060 कारतूस साथ ले गए थे

पंजाब तरनतारन प्रेस वार्ता कर एस एसपी तरनतारन ने दी जानकारी खडूर साहब के राजा गन हाउस से हथियार-कारतूस चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने काबू किया है। इनके कब्जे से 9 एयर गन, स्प्रिंग फील्ड राइफल के 242 रौंद, 30 बोर के 21 रौंद बरामद किए हैं।आरोपियों की पहचान गुरपाल सिंह, नवदीप सिंह उर्फ नव, जगरूप सिंह निवासी गांव सुरसिंह के रूप में हुई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए गोइंदवाल साहिब और सिटी थाने की पुलिस ने संयुक्तरूप से ऑपरेशन चलाया था। बदमाशों के फरार साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी ध्रुमन एच निंबले ने बताया कि डीएसपी गोइंदवाल साहिब रमनदीप सिंह भुल्लर, सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह
थाना सिटी तरनतारन के इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को अदालत में आरोपियों को पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। जिसके बाद आरोपियों से बची हुईं 3 एयर गन और कारतूसों की जानकारी जुटाई जाएगी। इनके साथियों को भी पकड़ा जाएगा। 24 हजार कैश भी ले गए थे.. पुलिस ने बताया कि खडूर साहिब स्थित राजा गन हाउस में चोरों ने 11 जनवरी की रात सेंध लगाई थी। यहां से चोर 12 एयर गन, एक एयर पिस्टल और अलग-अलग बोर के 2060 कारतूसों सहित डिजिटल कैमरा और 24 हजार रुपए की नकदी ले गए थे। आरोपी सीसीटीवी फ़ुटेज से पकड़े गए हैं पुलिस ने बताया कि राजा गन हाउस के मालिक हरिंदरपाल सिंह निवासी मल्हा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे छानबीन क्या जारहा है कई अहम खुलासे हो सकते हैं

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com