बिहार में वेतन नही मिलने से शिक्षक की भुखमरी से मौत

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट……सीतामढ़ी।- 609 कोटि के मदरसा तालिमे निसवां बेला खाप परवाहा, परिहार के सहायक शिक्षक मो खालिद अशरफ की भुखमरी से मौत हो गई। मदरसा में आलिम के पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी। पूरा परिवार सिर्फ पर ही आश्रित था। इनके पास भूमि नही थी और न ही आय का दूसरा कोई श्रोत था। 17 महीने से 609 कोटि के मदरसा के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। खालिद को पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र है। इन्हें 17 महीने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। खालिद के भाई मो शाहिद अशरफ ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वह काफी परेशान था। वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल था। वह भुखमरी का शिकार हो गया। वहीं बबुरबन पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य अशफाक ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिंद्र कुमार को प्रेषित आवेदन में कहा कि 17 माह से भुगतान नहीं होने के कारण हृदय गति रूकने से शिक्षक खालिद की मृत्यु हो गई है। वार्ड सदस्य अशफाक ने आगे कहा शिक्षक की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी थी। इनके परिवार के साथ उनकी विधवा माता, एक भाई एवं दो बहन भी उन्हीं पर आश्रित थी। सभी का पालन पोषण उनके ही जिम्मे था। वार्ड सदस्य ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से अविलंब स्व खालिद अशरफ का वेतन भुगतान के साथ सभी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com