ममता ने जारी की 291 उम्मीदवारों की सूची 51 महिलाएं और 42 मुस्लिम को मिला टिकट

नई दिल्ली (शबीना सय्यद )….पञ्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में आया नया मोड़ जहां बीजेपी पार्टी अपने सारे हथकंडे अपना रही है।बंगाल में अपनी सरकार बनाने का तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एलान किया। ममता बनर्जी पहले विधानसभा चुनाव भवानीपुर से लड़ती थीं इस बार वो अपना चुनाव नंदीग्राम से लड़ेंगीं। TMC ने बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं जिसमें से 291 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अपने उमीदवार उतारेगी। बाकि बची तीन सीटें उसने अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ दी हैं इस बार विधानसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। TMC ने इस बार अपनी 50 सीटों पर महिलाओं को उतरा है। तृणमूल कोंग्रेस ने 42 मुसलमानों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। उन्होंने कहा की इस बार उन्हें लोगों का आशीर्वाद चाहिए। जनता उनपर पूरी तरह से भरोसा क़ायम रखे। सिर्फ TMC ही बंगाल के विकास के लिए काम कर सकती है उन्होंने कहा जब भी बंगाल पर मुसीबतें आईं है चाहें वो कोरोना जैसी महामारी हो या फिर आंधी ,बाढ़ तूफान जैसी विपदाओं में उनकी सरकार ने बेहतरीन काम किया है

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com