हाथ पर काली पट्टी बांध किया शिक्षण कार्य
मुजफ्फर इस्लाम…..घोसी,मऊ।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ उ.प्र.के प्रान्तीय आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ, जनपद- मऊ द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती के नेतृत्व में शिक्षक विरोधी नीतियों विरुद्ध एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय शासन स्तर पर लंबित मांग पत्र के समर्थन में तीसरे दिन भी समस्त ब्लाकों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक एवं पदाधिकारियों आदि द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भी शिक्षक शिक्षण कार्य करते नजर आए। घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जामडीह के प्रधानाध्यापक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अहमद ने भी समस्त विद्यालय के शिक्षकों के साथ स्वंय विद्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते दिखे। तो दूसरी रमतर्फ जिला महामंत्री अनवारुलक हक, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदान्द यादव, ने भी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती ने इस मौके पर कहा कि हमारी मांगे मानने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। शिक्षकों की समस्याओं के रहते शिक्षण कार्य करना चुनौती पूर्ण है। शिक्षकों की मांगो को शासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है जो शिक्षक एवं शैक्षिक व शैक्षणिक वातवरण के लिए ठीक नही है। पुरानी पेंशन तत्काल बहाल किया जाना शिक्षक एवं उसके परिवार के साथ उचित होगा। रिजवान अहमद ने कहा कि शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का मानदेह पच्चीस हजार रुपये मासिक किया जाय। यह विरोध प्रदर्शन पूरे जनपद में लगातार किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षक शिक्षण के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।आंदोलन के तीसरे दिन भी अरविन्द पांडेय, डॉ. रामविलास भारती, अनवारुल हक , बाबूराम, रामरतन राम, जीवधन यादव, धनन्जय मल्ल, हूरबानो, शिला, सच्चिदानंद यादव, प्रसेनजित गौतम, रिजवान अहमद, दयाशंकर यादव, मनोज कुमार, आभा त्रिपाठी, मीरा, कमलेश राय, फूलवन्ती शाही, ललित राहुल, मेहन्दी रजा, बृजेश सागर, प्रवीण, मीरा, श्रीवास्तव, जयप्रकाश, राजेश यादव, राकेश यादव, कमला प्रसाद, अनुज कुमार, सन्दीप कुमार, अजित कुमार, जीवधन यादव, आदि जनपद के हजारों शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने अपने विद्यालय में उपस्थित रहे।