नई दिल्ली : (असरार अहमद) कोरोना महामारी से दो चार होते हुए देश की जनता को इस वक्त महंगाई की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. एक तरफ जहां Pandemic के दौर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी ने जनता का बुरा हाल कर दिया है तो वहीं अब रसोई गैस के दामों में आए दिन इजाफे ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. दो महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब 8 रुपये बढ़े हैं तो वहीँ एलपीजी गैस भी 125 रुपये महंगा हो गया है. लगातार महंगाई बढ़ रही है और देश के नौजवान बेरोजगार दिवस मना रहे हैं
एलपीजी के दामों में आए उछाल ने तो जनता की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है. पिछले 2 महीने में 6ठवीं बार इसके दामों में बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर अब लोगों की थाली में भी दिखाई देने लगेगा.
महामारी के इस दौर में जहाँ लोगो का कारोबार और नौकरी सब ख़त्म हो गई थी लोग परेशानी की हालत में अपना परिवार चला रहे थे lockdown के बाद लोगों की जिंदगियां पटरी पर लौट रही थी कि महंगाई ने सबकी कमर तोड़ का रख दी है।
पेट्रोल -डीजल कि बढ़ी हुयी महंगाई के साथ उत्तर प्रदेश में कानून कानून बेपटरी होने भागीदारी संकल्प मोर्चा ने उत्तर परदेश के प्रतापगढ़ में जिलादिकारी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में कानून वयवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है आए बहन बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है और हत्या करके के गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं ,गांव और शहर में लूट-पाट खुलेआम हो रही है ,पुलिस अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं कर रहे हैं इन सबका विरोध भागीदारी संकल्प मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया इस मौके पर प्रदेश सचिव पूर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद, जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अंसारी, एडवोकेट जफरुल हसन, जिला लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट मतलूब, जिला सचिव इंजीनियर अब्दुल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे।