आम लोगों पर फिर एक बार पड़ने वाली है महंगाई की मार , टेलीकॉम कंपनीयां भी कर सकती हैं टैरीफ में बढ़ोतरी का एलान ।

नई दिल्ली: अब मोबाइल पर बात करना और डेटा इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियां आने वाले महीने अप्रैल 2021-2022 में कर सकती हैं बढ़ोतरी (ICRA) की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है के टेलीकॉम कंपनियां भी टैरिफ दरों में करेंगीं बढ़ोतरी का एलान। हालांकि अभी ये नहीं बताया गया गया है की टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ की दरों में कितना इज़ाफा करेंगीं।

इससे पहले भी बीते साल 2019 में टैरीफ दरों में बढ़ोतरी की गई थी। टेलीकॉम कंपनियों ने पहली बार दिसंबर 2019 में टैरिफ दरों को बढ़ाया था।
Lockdown के चलते जहां सारे करोबार ठप्प पड़ गए थे वहीं टेलीकॉम कंपनियों की कमाई में लगातार बढोतरी हुई। कोरोना महामारी का टेलीकॉम इंडस्ट्रीज पर ज्यादा असर नही हुआ। locdown के चलते टैरीफ में बढ़ोतरी ओर ज्यादा डेटा usesess के कारण स्थिती में सुधार देखा गया। वर्क फ्रॉम होम, online क्लासेज की वजह से ज्यादा से ज्यादा डेटा इस्तेमाल किया गया।

तो वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम कंपनियों पर ( AGR ) का 1.6 लाख करोड़ रुपए बकाया हैं। जिसमें से अब तक सिर्फ 15 टेलीकॉम कंपनियों ने 30,254 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। जिसमें एयरटेल पर करीब 25,976 करोड़ रुपये बकाया हैं। vodafon ओर idea पर लगभग 50399 करोड़ रुपये बकाया हैं। जिसमें से दस फीसदी राशि इस साल 2021 में टेलीकॉम कंपनियों को चुकानी है। और बाकी बची राशि आने वाले वर्षों में चुकानी है। इसी वजह से टेलीकॉम कंपनियां टैरीफ दरों में वृद्धि करने की सोच रही हैं।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com