हम 26 जनवरी को सिर्फ बॉर्डर पर ही रैली नहीं करेंगें , दिल्ली के अंदर भी जाएंगे: किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू

नई दिल्ली. (असरार अहमद )देश की राजधानी के अलग अलग बोर्डेस पर देश के किसानों का आंदोलन लगातार पिछले 50 दिनों से जारी है। किसानों ने 26 january को ट्रेक्टर रैली निकालने का एलान किया है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं में शामिल सतनाम सिंह पन्नू ने साफ किया है कि 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च (Tractor Rally) व्यापक होगा. किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने मीडिआ से बातचीत में किया है कि एक अन्य किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने किसानों के खुली चिट्ठी पर्सनल कैपेसिटी में लिखी है, इससे संयुक्त किसान मोर्चा का कोई लेना-देना नहीं है.किसान नेता ने कहा कि हमारा यह मार्च केवल बॉर्डर पर ही नहीं होगा बल्कि हम दिल्ली में भी यह मार्च करेंगे। सरकार और किसानों के बीच बातचीत से अभी कोई भी हल नहीं निकला है जिसकी वजह से किसान बहुत ही नाराज है जिसके लिए वह अपने आंदोलन को और तेज करना चाह रहे है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com