भूपेंद्र सिंह मान कृषि कानूनों पर SC की समिति के सदस्य नहीं ,खुद को अलग किया।

नई दिल्ली: (असरार अहमद ) नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के आज 50 दिन पूरे हो गएँ हैं। किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इसका समाधान निकलने के लिए एक समिति का गठन किया था.चार लोगों को इस कमिटी में शामिल किया गया था। कमेटी के सदस्‍यों में भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भूपिंदर सिंह मान भी थे.लेकिन अब उन्होंने समिति से अपना नाम वापस ले लिया है.
कोर्ट ने चार सदस्यों वाली एक कमेटी बनाई थी जिसमें भूपिंदर सिंह मान, प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी और अनिल घनवत शामिल हैं. इन चारों सदस्यों ने लिख कर और बयानों के ज़रिए सरकार के नए कृषि क़ानूनों को खुलकर समर्थन दिया है. ऐसे में जैसे ही कोर्ट ने इस नामों का ऐलान किया तो लोगों ने इन सदस्यों के चुनाव पर सवाल उठाएं .और किसानो ने इस कमेटी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था किसानों ने के कहा कि हमारा एक ही कहना है कि इन तीनो बिलों को वापिस ले लिया जाये

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com