इंडोनेशिया एयरलाइंस विमान का कुछ ही मिनटों में टूटा संपर्क ,यात्री विमान लापता .

जकार्ता: इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही एक विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया. संपर्क टूटने से हादसे की आशंका जताई जा रही है. इस विमान में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। श्रीविजया एयर फ्लाइट 182 का विमान जकार्ता से बोर्नियो द्वीप से पोंतिनाक इलाके की उड़ान पर जा रहा था.

अधिकारियों का कहना है कि श्रीविजया एयर बोइंग 737 से, जकार्ता से वेस्ट कलिमनतन प्रांत के रास्ते में संपर्क टूट गया, जिसके बाद से यह विमान लापता हो गया है।
इंडोनेशियाई उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है की इस विमान से हमारा आखिरी संपर्क दोपहर 2.40 बजे हुआ था.उसके बाद से विमान लापता हो गया। एयरलाइन का कहना है कि वह घटना की जांच में जुटी है ।
परिवहन मंत्रालय का कहना है कि विमान का पता लगाने के लिए राहत और बचाव दलों को सक्रिय किया गया है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com