नई दिल्ली:(असरार अहमद )………. जिस दिन का इंतजार पूरे भारत हो था वह दिन अब क़रीब नजर नजर आता दिख रहा .देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकारण अभियान शुरू होगा.टीकाकारण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि सबसे पहले टीका 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया जाएगा, जो बिलकुल निशुल्क होगा. पहले चरण में जिन 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण हेल्थ वर्करों के बाद शुरू होगा. आप को बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर PM नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा दुसरे लोगों को टीका मुफ्त मिलेगा या नहीं, इस पर अभी कोई आखिरी विचार नहीं हो पाया है।
आप को मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने वाले 72 घंटों में देश के बड़े शहरों में पहुंचने वाली है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यह पहली खेप पहुंचने वाली है.कोरोना वायरस की यह वैक्सीन कोविशील्ड है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश फर्म एस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में यह वैक्सीन तैयार की गई है. भारत में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण इसके जरिये शुरू होगा. भारत बायोटेक की वैक्सीन को बैकअप के तौर पर रखा गया है,ताकि इसका इस्तेमाल उस समय हो सके जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा हो।