नई दिल्ली (असरार अहमद ). राजस्थान में बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी सामने आई है। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों द्वारा प्रदेश में गुटबाजी बनाए जाने का मामला सामने आया है । सोशल मीडिया के माध्यम से ही वसुंधरा समर्थकों ने प्रदेश के लगभग 26 जिलों में कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया गया है, जिसकी सूचियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.भाजपा में अंदर ही अंदर चल रही यह बगावती तेवर यही पर बस नहीं होते यहाँ तक कि वसुंधरा राजे समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पेज भी बनाया गया है जिसमें यह लिखा गया है कि साल 2023 में हमारा अगला लक्ष्य मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे को बनाए जाना है। बीजेपी में अंदर ही अंदर बगावती तेवर अब खुल कर सामने आरहे है।
हालाँकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि कोई गुटबाजी हमारे अंदर नहीं हो रही है लेकिन अब सवाल यह है कि अगर बीजेपी के अंदर बगावत नहीं हो रही है तो फिर सोशल मीडिआ पर यह सारे पेज कैसे बन गए किसन लोगों ने सोशल मीडिआ पर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा सामने लाने कि बात कि है।