नई दिल्ली……… बाबरी मस्जिद मामला एक बार फिर कोर्ट पहुंच गया है. लखनऊ की सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. यह याचिका हाजी महबूब द्वारा दायर की गई है, . बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा मामले के सभी आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है.
सीबीआई विशेष कोर्ट के फैसले के खिलाफ लखनऊ बेंच में क्रिमिनल रिवीजन पेटिशन दाखिल किया गया है. अयोध्या के हाजी महबूब और हाजी अख़लाक़ ने याचिका दाखिल की है. आप को बता दें कि ढांचा ध्वंस मामले में ये दोनों याचिकाकर्ता गवाह भी थे.
आप को मालूम होना चाहिए कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थान पर फैजाबाद के रौनाही के धन्नीपुर गांव में मस्जिद बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था. जिसके बाद यहां पर मस्जिद का निर्माण होना था. लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है.