मुंबई पुलिस ने “कंगना रनौत और बहन” पर कसा शिकंजा देशद्रोह केस में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने बुलाया।

नई दिल्ली: 

मुंबई: एक्टर कंगना रनौत और बहन रंगोली को मुंबई पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन के सामने पूछताछ के लिए बुलाया .आप को बतादें कि मुंबई पुलिस ने एक्टर कंगना और रंगोली के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. कंगना को CRPF जवानों की सुरक्षा के बीच बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचाया गया. इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को अग्रिम जमानत दी थी और उन्हें 8 जनवरी को इस मामले में मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा था.

बांद्रा पुलिस ने अक्टूबर महीने में दोनों के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया था. दोनों पर सोशल मीडिया के जरिए ‘सांप्रदायिक और नफरत फैलाने की कोशिश करने’ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की गई थी. कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सयैद ने कंगना और उनकी बहन के ट्वीट एवं बयान का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

कंगना के खिलाफ धारा- 153ए धारा-295 ए , धारा-124 ए (देशद्रोह) और धारा-34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने तीन बार नोटिस जारी कर उन्हें मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा था.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com