केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा देशभर मे कालाजार की स्थिति की वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा की गई।

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट ……….सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी के नेतृत्व मे सिविल सर्जन, डा राकेश चन्द्र सहाय वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार चौधरी, जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी, डा रवीन्द्र कुमार यादव, बोखरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कालाजार नियंत्रण हेतु गठित ज़िला टास्क फोर्स की बैठक किया गया। बैठक में जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी डा रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष जिला मे कुल 61 कालाजार के और 7 पी के डी एल के मरीज प्रतिवेदित हुए जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत कम है। सभी का सफलतापूर्वक ईलाज संपन्न हो चुका है। सभी को श्रम क्षति पूर्ति राशि भी प्राप्त कराया जा चुका है। सभी कालाजार प्रभावित गांवों में छिड़काव कराया जा चुका है।
जिला पदाधिकारी ने कोरोना संक्रमण काल के बावजूद लगातार तीन वर्षो से कालाजार उन्मूलन को बरकरार रखते हुए मरीजो की संख्या में व्यापक कमी एवं कुशल प्रबंधन के लिए डा रवीन्द्र कुमार यादव की प्रशंसा की और आगे भी समेकित प्रयास से कालाजार को मूल से नष्ट करने का आह्वान करते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही। विदित हो कि सीतामढ़ी जिला वर्ष 2018 में ही कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त कर अग्रणी है और कालाजार नियंत्रण के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर माॅडल जिला है।
बोखरा प्रखंड के बालासाथ मे विशेष अभियान चलाकर जागरूकता फैलाने ,आशा के रिक्त पद को तुरंत भरने व आवास योजना की समीक्षा कर कालाजार प्रभावित परिवार को आवास उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज़िला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। साथ ही
जनवरी माह में कालाजार प्रभावित गाँवो मे घर-घर जाकर आशा कार्यकर्त्ता द्वारा कालाजार संभावित रोगियों की खोज करेंगे , जिसमे 15 दिन से अधिक बुखार वाले रोगियो की जाँच कर प्रतीवेदित करें।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com