हाथरस मामले में सीबीआई ने भी माना की गैंगरेप और हत्या की गयी थी, चारों को आरोपी माना

नई दिल्ली (असरार अहमद ) उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की से कथित गैंगरेप के मामले में चारों आरोपियों पर सीबीआई ने गैंगरेप और हत्या का आरोपी माना है . हाथरस गैंग रेप की जाँच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को हाथरस में अदालत के सामने चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों के वकील ने कहा कि सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाए है। वकील मुन्ना सिंह ने कहा कि CBI ने चारों आरोपियों संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर रेप और हत्या का आरोप लगाया गया ह।

14 सितंबर की शाम में हाथरस के एक गांव में कुछ गुंडों और मवालियों ने कथित रूप से एक बीस साल की लड़की के साथ कतिथ गैंगरेप की थी जिसके बाद हाथरस की उस बेटी का दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. और 30 सितंबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रात के अँधेरे में परिवार को बंधक बना कर ,बिना परिवार के सहमति के ही उसका अंतिम संस्कार हाथरस में कर दिया गय।
उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की परिवार की अनुमति से ही बेटी का अंतिम संस्कार किया गया है लेकिन परिवार अंत तक इसका इंकार करता रह।
उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पूरे गाओं को सील कर दिया गया था ताकि अंदर की जानकारी लोगों तक न पहुंच पाए।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com