प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घोसी,मऊ। किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सोमवार को घोसी ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह के नेतृत्व में पचासों समाजवादीपार्टी के कार्यकर्ताओं ने जहाँ एक स्वर से वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया वहीं उपजिलाधिकारी घोसी आशुतोष कुमार राय एवं कोतवाल कुमुद शेखर सिंह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रताप नारायण मय फोर्स नगर स्थित उनके आवास पहुँच प्रदर्शन कर रहे ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह सहित सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह अपने आवास से पचासों समर्थकों संग हाथ समजवादी झंडा लिये जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुँच अपनी अपनी गिरफ्तारी दिया। पुलिस के इस तरह के कार्यप्रणाली से सपा कार्यकर्ता पूरे उबाल में थे। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कानून को काला कानून बताते हुए सपाई किसानों के पक्ष में नारे बुलन्द कर सरकार एवं पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करते रहे। ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा कि सपा किसानों के पक्ष में मरते दम तक खड़ी रहेगी।किसानों के हक के लिये हम सड़क तक संघर्ष करते रहेगें।

इन नेताओं को किया गया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस द्वारा कड़ाके की ठंड को धता बताते हुए सोमवार को अल सुबह ही पूर्व प्रमुख बड़राव राजकुमार यादव,भा क पा के किसान नेता शेख हिसामुद्दीन,सपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह, बीएसपी नेता विवेक राय , सपा नेता सम्स तबरेज ,महेंद्र यादव,रामभवन चौहान,मो०आकिब सिद्दिकी,उस्मान गनी,सुनील कुमार सिंह,दिनेश शर्मा,बद्री तिवारी,चन्द्रशेखर निगम,अभय सिंह सहित दर्जनों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।

सपा ने सड़क पर संघर्ष के दिये संकेत

विगत हफ्ते भारत बंद के दौरान नगर में सपा के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे कुल 13 सपा के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अभी उक्त सपा नेता जेल में ही रहकर उपवास रख आंदोलन का समर्थन कर रहे है।किंतु पुलिस के जेल भेजने के बावजूद भी सोमवार को घोसी ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह के नेतृत्व में पचासों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर पुलिस से नोक झोंक करते हुए प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगा एक बात तो तय कर दिया कि सपा किसानों के पक्ष में सड़क पर उतर आर पार लड़ाई लड़ने की मुड़ में है।

आधी रात से ही पुलिस रही एलर्ट मोड़ में

किसानों द्वारा आंदोलन के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के समर्थन को देखते हुए पुलिस प्रशासन आधी रात से पूरी तरह एलर्ट मोड़ में रही। घोसी कोतवाली क्षेत्र में प्रत्येक नेताओं की हर गतिविधियों पर पैनी नजर एवं इनपुट के माध्यम से पूरी रात सक्रिय रही ।नतीजा ये रहा कि अल सुबह अलग अलग राजनीतिक दल के नेताओं को कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सूर्य निकलने से पहले गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।जबकि कुछ नेताओं को खाकी की नजरों में घरों में ही नजर बन्द कर दिया गया।

रिपोर्टर; मुजफ्फर इस्लाम

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com