उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना कहा मुझे पता है कि बीजेपी कैसे सीधा रखना है

नई दिल्ली (असरार अहमद ) …..महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है . शिवसेना के एक नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को लेकर केंद्र सरकार पर जबरदस्त विरोश जताया है , साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को खुली चेतावनी भी दी है .उद्धव ठाकरे ने रिपब्लिक टीवी के एंकर अरनब गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या का मुकदमा चलने पर बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के जरिये की गई आलोचना की भी कड़ी निंदा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को खुलेआम चेतावनी दी उन्होंने कहा “हमारे परिवार या बच्चों पर आप हमला करना चाहते हैं तो. याद रखें उन लोगों के भी परिवार और बच्चे हैं. और, आप भी धुले चावल नहीं हो. तुम्हारी खिचड़ी कैसे पकानी है, वो हम पका सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ईडी और इन जैसे दुसरे संसाधनों का दुरुपयोग करके केंद्र सरकार हम पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन हम डरने वाले नहीं है हम हर बार एकदम मजबूती के साथ इन तमाम चीजों का सामना करने के लिए तैयार है.और वक़्त आने पर बीजेपी को भी इसका सबक सीखा देंगे. गौरतलब है की हाल ही में शिवसेना के एक विधायक के घर पर ED के छापे पड़े थे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ लंबी चली खींचतान के बाद शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़ कर राकांपा और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाई. उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com