सीतामढ़ी। प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए दो दिवसीय कार्यशाला परिचर्चा भवन समाहरणालय सीतामढ़ी में आयोजित हुआ। केंद्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना वर्ष 2020-21में नेशनल स्काँलरशीप पोर्टल पर जिले के पंजीकृत शिक्षण संस्थानों के द्वारा अग्रसारित आनलाइन आवेदनों से संबंधित आनलाइन सत्यापन करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज प्रथम पाली में पुपरी, बाजपटृी एवं सुरसंड तथा दूसरी पाली में चोरौत, बोखडा एवं नानपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सम्मिलित हुए। वहीं 26 नवंबर को प्रथम पाली में सीतामढ़ी सदर के सभी प्रखंड एवं दूसरी पाली में बेलसंड अनुमंडल के सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को बुलाया गया है। कार्यशाला में वांछित सूची की प्रति के साथ स्वयं कार्यशाला में भाग लेना है। संभव हो तो अग्रसारित आवेदनों की कक्षावार सूची की प्रति संस्था के प्रधानाध्यापकों के ईमेल के माध्यम से dmwo.sit@nic.in पर उपलब्ध करा दिया जाय ताकि नियमानुसार अग्रतर कारवाई की जा सके। इस कार्यशाला के आयोजन से स्कॉलरशिप के कार्यों को त्वरित गति एवं पारदर्शिता प्राप्त होगी और ज़िला के अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्रा ससमय स्कॉलरशिप से लाभान्वित होंगे ।
कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक निदेशक – सह- ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सीतामढ़ी ने किया , उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को सरकारी दिशा – निदेशों से अवगत कराते हुए उसके पूर्णतः पालन हेतु अनुरोध भी क्या।कार्यशाला में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के प्रशाखा प्रभारी फूल हसन, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली, मदरसा रहमानिया मेहसौल के प्राचार्य अब्दुल अहद कासमी, दीपक कुमार, रमेश कुमार, सत्येन्द्र सिंह, शोएब अंसारी,एवं अमित कुमार तथा संदीप कुमार भी मौजूद थे।