2022 के आने वाले विधानसभा चुनाव में दुश्मनी भुलाकर एक साथ आयेंगे (चाचा-भतीजा, )अखिलेश-शिवपाल

नई दिल्ली (असरार अहमद )…….. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आने वाले २०२० के विधानसभा चुनाव में अपने राजनीतिक नाराजगी चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) से गठबंधन के लिए तैयार हो गए है अखिलेश यादव ने कहा कि तालमेल की स्थिति में सरकार बनने पर वह शिवपाल को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे. अखिलेश ने इटावा में हुए संवाददाता सम्मेलन में आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना के सवाल पर कहा, “छोटे दलों से तो एडजस्टमेंट होगा लेकिन बड़े दलों से कोई गठबंधन नहीं होगा.”
अखिलेश यादव कहा की मायावती की बसपा से किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना अब बाकि नहीं रह गयी है जब अखिलेश यादव से पुछा गया की क्या वह अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी से भी गठबंधन कर सकते हैं, सपा अध्यक्ष ने कहा, “उस पार्टी को भी एडजेस्ट करेंगे. जसवंतनगर उनकी (शिवपाल) सीट है. समाजवादी पार्टी ने वह सीट उनके लिए छोड़ दी है और आने वाले समय में उनके लोग मिलें, सरकार बनाएं, हम उनके नेता को कैबिनेट मंत्री भी बना देंगे..
आप को बता दे की इससे पहले में शिवपाल यादव भी समाजवादी पार्टी से गठबंधन की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश और शिवपाल के बीच तल्खी बहुत बढ़ गई थी. शिवपाल ने बाद में सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com