नई दिल्ली (असरार अहमद ) …….गोदी मीडिआ के बुरे दिन शुरू हो गए है एक तरफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलों में इज़ाफ़ा तो हुआ ही था अब साथ साथ रिपब्लिक टीवी को भी दिल्ली हाई कोर्ट ने जबरदस्त फटकार लगायी है और कहा की यह आखिरी मौका है अगर अब नहीं सुधरे तो इसके बाद सुधरने के लिए कोई और मौका नहीं दिया जाये गए
हर तरफ से गोदी मीडिया को जलील होना पड़ रहा है एक तरफ अर्नब गोस्वामी की मुंबई पुलिस ने फजीहत कर राखी है तो दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने गोदी मीडिया को जबरदस्त फटकार लगायी है
दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड की याचिका पर सुनवाई करते हुए टीवी चैनलों (TV Channels) को नोटिस जारी किया है. अदालत ने टीवी चैनलों रिपब्लिक नेटवर्क और टाइम्स नाउ को कहा है की है कि पूरे बॉलीवुड को आरोपों के कठघरे में खड़े करने वाले गैर जिम्मेदाराना, अपमानजनक या मानहानि करने वाले किसी भी कंटेंट से दूर रहें. बॉलीवुड सेलेब्रिटी के खिलाफ भी किसी भी तरह का मीडिया ट्रायल न करें. बॉलीवुड के 34 निर्माताओं ने कोर्ट में अर्जी दी थी, इसमें कई यूनियन और प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं.
फिल्म निर्माताओं ने एक माह पहले दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर करके कहा था कि कुछ मीडिया घराने गैर जिम्मेदाराना तरीके से रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
जज ने कहा कि रिपोर्टिंग करना मीडिया का संवैधानिक अधिकार है,लेकिन निष्पक्ष तरीके से रिपोर्टिंग होनी चाहिए.
जज ने टाइम्स नाउ (Times Now) के वकील से कहा कि चीजों पर पहले से ही धारणा बनाई जा रही है. न्यूज़ कम होती है और ओपनियन ज्यादा.
जज ने कड़े लफ्जों में चैनलों से कहा, आप बार-बार सेल्फ रेगुलेशन की बात करते हैं,लेकिन करते कुछ नहीं. कोई नही चाहता कि उसकी प्राइवेट लाइफ को पब्लिक में घसीटा जाए.