बिहार चुनाव में और मुद्दों पर वादे भरी पड़ जाते है

नई दिल्ली (असरार अहमद )    बिहार में चुनावी गतिविधिया तेजी से आगे बढ़ रही है क्यों की आज से एक साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कोंग्रेस के पूर्वा अध्यक्ष राहुल गाँधी और मायावती एक ही दिन बिहार के चुनाव प्रचार में उतर चुके है एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है
प्रधान मंत्री जी के आज की रैली में लोगो को बड़ी उम्मीदें थी और नितीश कुमार को भी उम्मीद थी की प्रधान मंत्री जी चिराग पासवान पर कुछ बात कर स्तिथि को साफ़ कर दे गे लेकिन प्रधान मंत्री जी पूरी तरह इस मुद्दे पर खामोश रहे नितीश कुमार को भी बुरा लगा होगा नितीश कुमार कही न कही यह सोच रहे थे की प्रधान मंत्री जी इस पर बात कर के समर्थको को बताये गे की चिराग पासवान को वोट न दो क्यों की चिराग पासवान नितीश कुमार के सामने ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं बीजेपी के सामने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं और जब की चिराग पासवान लगातार नितीश कुमार पर निशाना साध रहे है और बीजेपी चिराग पर खामोश है और चिराग बीजेपी पर खामोश है लोगो को कही न कही शक होने लगा है की अंदर से कही दोनों पार्टियों के अंदर कुछ और तो नहीं चल रहा है
प्रधान मंत्री जी की ख़ामोशी से नितीश कुमार की मुश्किलों में इजाफा हो गया है की कही नतीजे कुछ उलट आये तो खतरा बन सकते है
पूरा देश का नौजवान रोज़गार मांग रहा है लेकिन प्रधान मंत्री जी रोज़गार के मुद्दे पर चुप रहे इस पर कोई बात नहीं की नौजवान यह आस लगाए हुए थे की प्रधान मंत्री जी रोज़गार पर बात करे गे लेकिन हर बार की तरह फिर से बिहार के नौजवानो को मायूसी का सामना करना पड़ा प्रधान मंत्री जी पूरे भाषाड के दौरान 370 कश्मीर पर ही बोलते रहे 15 साल नितीश का कैसे गुज़रा उस पर बात नहीं हुयी नितीश कुमार ने बीते पन्दरह सालो में किया किया उस पर न ही नितीश कुमार जी बात करना चाहते हैं और न ही NDA के दुसरे नेता अगर नितीश जी आप ने बहुत विकास किया है 15 सालो में तो क्यों डर रहे हैं आप

हमेशा से बिहार को छलने का काम किया गया है
किस तरह प्रधान मंत्री जी किस तरह अपने पिछले चुनावी भाषढ में बिहार की बोली लगा रहे थे 70 करू 80 करू या ९० हजार करोड़ करू आप सोचिये उस पैकेज का किया हुआ किया बिहार वालो को प्रधान मंत्री जी का यह पैकेज मिला
अभी तो पिछले पैकेज मिला ही नहीं और अब बिहार में इलेक्शन आगया हैं अब दुसरे नए वादे किये जा रहे हैं जो लोगो को पैदल चलने पर मज़बूर कर दिए थे न उनके लिए बस की वेवस्था हुयी और न ही ट्रैन की वेवस्था की गयी जो फ्री में कोरोना का टेस्ट नहीं करवा सके वह आज लोगो को फ्री में कोरोना का टीका देने की बात कर रहे हैं आप क्रोनोलॉजी समझते रहिये
प्रधान मंत्री जी ने आज अपनी रैली में कहा की गलवान घाटी में २ बिहार के सपूतो ने जान दी लेकिन माँ भारतीय का सर नहीं झुकने दिया लेकिन उस वक़्त प्रधान मंत्री जी ने कहा था की कोयो भी हमारी सीमा में नहीं घुसा हैं और न ही कोई हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में हैं लेकिन आज प्रधान मंत्री जी उन सपूतो के नाम पर वोट मांग रहे हैं

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com