कृषि क़ानून के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री धरने पर

नई दिल्ली  ( असरार अहमद ) मिल्लत टाइम्स ………  पिछले एक हफ्ते से किसान देश भर में आंदोलन कर रहे है .संविधान का गाला घोंट कर जिस तरीके कृषि बिल सदन में पास कराया गया है उसको पूरे देश ने देखा .
संविधान का गाला घोंटने के बाद भी राज्य सभा के उपसभा पति जी कैसे घुट बोल रहे थे उसकी भी पोल खुल गयी
आज इंडिया गेट के सामने किसान इस बिल के विरोध में एक ट्रेक्टर में आग लगा दी . पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिह आज धरने पर है

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानून के विरोध में आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह धरना प्रदर्शन शहीद भगत सिंह नगर में खटकर कलां में किया जा रहा है.

सोमवार को शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती परअमरिंदर सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद धरना शुरू किया.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “मैंने @INCPunjab के अपने सहयोगियों के साथ एसबीएस नगर में खट्टर कलां में किसान विरोधी क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. हमारे अधिकांश किसान छोटे और सीमांत हैं और इस नए किसान बिल से वो बहुत अधिक प्रभावित होंगे. हम पंजाब के किसानों के लिए खड़े हैंऔर इसका विरोध करने के लिए सबकुछ करेंगे.”

इससे कुछ दिन पूर्व पंजाब-हरियाणा समेत देश भर में किसानों ने कृषि बिल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.

Capt.Amarinder Singh
@capt_amarinder
I along with my colleagues from
@INCPunjab
held a protest against Centre’s Anti-Farmer Laws at Khatkar Kalan in SBS Nagar. Most of our farmers are small & marginal who will be severely impacted by these legislations. We stand by Punjab’s farmers & will do everything to oppose it.
राज्यसभा में बिल पास होते ही केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसके कुछ दिन बाद कृषि विधेयकों का विरोध कर रही शिरोमणि अकाली दल ने भी एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया . अकाली दल भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी रही है और लंबे समय से एनडीए का हिस्सा थी.

किसान क़ानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल एक अक्तूबर को पंजाब में बड़ा किसान मार्च करेगी और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी.
देश भर के किसान आंदोलन कर रहे है इसका सबसे ज़्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है .पंजाब में रेल रोको आंदोलन चालू है

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com