बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लालू यादव ने ट्विटर पर दिया नया नारा- “उठो बिहारी, करो तैयारी… अबकी बारी…….

बिहार में 3 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को होगा, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा.

बिहार (असरार अहमद)   बिहार में चुनावी बिगुल बज चूका है तमाम पार्टियों ने तैयारिया तेज कर दी है .कोरोना के काल में बिहार के चुनाव का एलान बहुत ही अहम् माना जा रहा है कियो की देश में रोज़ 80 हजार से जियादा केस आरहे है और ऐसे समय में बिहार चुनाव का एलान होना सब को चौका दिया है .
१० नवम्बर को तय हो जाये गए की बिहार का ताज इस बार किसके सर होगा .बीजेपी ने इस फैसले को अच्छा कदम बताते हुए इस का स्वागत किया तो वही पर कांग्रेस ने इस फैसले गलत ठहराया है और कहा की ऐसा समय में बिहार का चुनाव कराया जा रहा यही जब देश में कोरोना बेकाबू हो चूका है लेकिन बिहार की जनता इसका जवाब देगी .
लालू यादव ने एक नया नारा देते हुए ट्वीट किया है
लालू यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी… बिहार में बदलाव होगा. अफ़सर राज ख़त्म होगा. अब जनता का राज होगा.” बता दें कि पिछले काफी समय से लालू यादव ट्विटर पर सक्रिय हैं और राज्य की जेडीयू-बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com