ट्रस्ट के नाम पर चला रहे हाॅस्पिटल के मालिक ने मिथिला लाइव 24 के पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, कैमरा और माइक भी तोड़ा

500 फीस की जगह 1500 लेने की पुष्टि करने के समय पत्रकारों को हाॅस्पिटल के अन्दर बनाया बंधक.

दरभंगा- पूरी दुनिया में इस‌ समय कोरोना वायरस को लेकर महामारी फैली हुई है। भारत में भी 14 अप्रैल तक इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन कर रखा है। सरकार के साथ साथ बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डाक्टरस, नर्स, हाॅस्पिटल, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बिमारी से निपटने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन इस हालात में भी कुछ भेड़िए लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाने और गरीब मरीजों का इलाज के बहाने मोटी राशि ऐंठ खून चूसने का काम कर रहे हैं। जी हां ये मामला दरभंगा के एक निजी हाॅस्पीटल का है जो ट्रस्ट के नाम पर चलता है और फीस की तीन गुनी राशि ऐंठ रहा है। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन के निकटतम छेत्र में यह माफिया आम गरीब मरीजों का खून चूसने का काम रंगबाजी अंदाज में अंजाम दे रहा है।

इस हाॅस्पिटल का नाम है जोगिंदर मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल। इसके मालिक का नाम है रितेश कमल।जोकि हॉस्पिटल रोड पर उपस्थित है और कल तक इस हॉस्पिटल का चार्ज ₹500 था और इस विपदा की घड़ी में आज इस हाॅस्पिटल ने अपना चार्ज 1500 रुपए कर दिया है। इस की एक विडियो वायरल होने के बाद *Mithila Live 24* के पत्रकार और कैमरामैन हाॅस्पिटल पहुंच कर हाॅस्पिटल मालिक से पक्ष जानने की कोशिश की। इसी दौरान हाॅस्पिटल मालिक रितेश कमल पत्रकार और कैमरामैन पर खुद और अपने स्टाफ के साथ मिलकर हमलावर हो गए। इतना पर ही नहीं रुका मामला पत्रकार का माइक तोड़ दिया साथ ही कैमरा को भी फेंक दिया उसके बाद सभी को हाॅस्पिटल के अंदर ही बंधक बना लिया। मामला जैसे ही लोगों तक पहुंचा हाॅस्पिटल मालिक रितेश ने धमकाना बंद नहीं किया बल्कि उसने कहा कि हम किसी पुलिस प्रशासन को नहीं मानते अपना फैसला डायरेक्ट करते हैं। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के सचिव ई0 फखरूद्दीन ने कही। श्री फखरूद्दीन ने कहा कि दरभंगा मेडिकल मामले में पहले से भी बदनाम रहा है। यही कारण है के यहां के बेश्तर निजी हाॅस्पीटल के मालिक मरीजों के इलाज के नाम पर मोटी राशि ऐंठ गरीब मरीजों का खून चूसने का काम सिविल सर्जन, जिला प्रशासन, दलाल और मेडिकल माफियाओं के संरक्षण में खुलेआम अंजाम दे रहा है। हम जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से मांग करते हैं कि 24 घंटे के अंदर जांच कर ट्रस्ट के नाम चल रहे जोगिंदर मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पिटल को सील करे साथ ही देश के चौथे स्तंभ मिडिया बंधुओं पर किए गए जानलेवा हमले के आरोपी रितेश पर कानूनी कार्रवाई करे।

SHARE