परवेज आलम,पटना : आल बिहार राज्य के चार लाख शिक्षक आज से गये अनिश्चित कालीन हरताल पर।।बताते चले कि बिहार के चार लाख शिक्षक सामान्य कार्य समान वेतन के मांग को लेकर बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए अनिश्चित कालीन हरताल पर चले गए है जिस से राज्य में चल रहे मैट्रिक का परीक्षा बाधित हो रहा है।
इस से पहले बिहार के चार लाख शिक्षकों ने बिहार सरकार के मख्यमंत्री औए शिक्षा मंत्री से सामान्य कार्य के बदले में सामान्य वेतन देने के लिए आग्रह किया था लेकिन बिहार सरकार शिक्षकों की बात को अनसुनी करती आरही है जिस कारण वश बाध्य हो कर मैट्रिक के परीक्षा के समय शिक्षकों ने सरकार को ठेंगा दिखाते हुए हरताल पर चले गए है।बिहार राज्य संघर्ष समन्वय शिक्षक संघ के बैनर तले उस समय तक शिक्षक हरताल पर बैठे रहेंगे जबतक बिहार सरकार चार लाख शिक्षकों को सामान्य काम के बदले सामान्य काम नही देदेती हैं।