शाहीन बाग की तर्ज पर दरभंगा में मुस्लिम महिलाओं ने CAA-NRC और NPR के खिलाफ संभाली मोर्चे की कमान

देश में सी ए ए, एन पी आर और एन आर सी के खिलाफ महिलाओं की उठती आवाज़ के स्वर आज दरभंगा में भी सुनाई दिए। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship amendment act) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज पर दरभंगा की महिलाओं ने भी दरभंगा शहर के किला घाट के पास जिला मोहर्रम कमेटी के दफ्तर के सामने अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की है

महिलाओं ने कहा किसी सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है कि हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को मिटा सके और धर्म के नाम पर हमें बांट सके और ये भी कहा कि अगर ये कानून वापस नहीं लिया गया तो हर एक गली मोहल्लों में हज़ारों शाहीन बाग उठ खड़े होंगे।

हालांकि हाथों में तिरंगा थामे धरने पर बैठे लोग न तो किसी सियासी पार्टी से जुड़े हुए हैं और न ही संगठन से।

अफ़राद के हाथों में है अक़वाम की तक़दीर।
हर फर्द है मिल्लत की मुक़द्दर का सितारा।।

SHARE