मकान मालिक ने किया नाबालिग से रेप,खुलासा होने पर गर्भपात की दवा पिलाई

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:संजय कॉलोनी,फरीदाबाद में रहने वाले एक युवक पर अपने किराएदार कि 13 साल की बेटी से रेप का आरोप लगा है। युवक का नाम दीपू चंदीला है। पीड़िता के गर्भवती होने पर उसने गर्भपात की दवाई खिलाकर मामले को छिपाने के लिए उसको मथुरा भेज दिया। यह कहा की वह पीछे से आ जाएगा, लेकिन वह गया नहीं और पीड़ित मथुरा में भटकती रही। इधर बेटी की गुमशुदी की शिकायत लेकर उसके मां-बाप पुलिस चौकी गए। आरोप यह है कि वह तैनात एक एएसआई ने दोनों को भगा दिया। पीड़िता के घर वापस आने के बाद भी केस दर्ज कराने को लेकर घरवालों को भटकना पड़ा।

पीड़िता का परिवर्यहा किराए पर रहता है। मकान मालिक दीपू चंदीला (28) ने एक दिन तबीयत खराब होने का बहाना कर किशोरी से दवाई एवम् पानी मांगा। आरोप है कि फिर उसने बंधक बनाकर रेप किया और मुंह खोलने पर परिवार को मारने की धमकी दी। पीड़िता गर्भवती हुई तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसने आरोपी को गर्भवती होने बात बता दी।

यह जान ने के बाद उसने गर्भपात को दवाई लाकर पीड़िता को खिलाई। इससे पीड़िता गुमसुम रहने लगी। घरवालों ने अस्पताल में चैकअप करने की बात कहीं। इस पर आरोपित ने कहा कि दोनों मथुरा चलते है सब ठीक हो जाएगा। झासे में आकर किशोरी मथुरा चली गई लेकिन आरोपित नहीं गया। इधर उसके मा – बाप बेटी की तलाश में भटकते रहे। किशोरी मथुरा से अाई और आपबीती सुनाई। यह सुनकर मा – बाप थाने गए। पुलिस ने ये के कर टरका दिया कि केस महिला थाने दर्ज होगा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity