जय श्रीराम का नार नहीं लगाने पर मुफ्ती इमलाकुर रहमान के साथ भगवा आतंकियों ने की मारपीट,12 लोगों पर FIR दर्ज

मिल्लत टाइम्स,मुजफ्फरनगर:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मौलाना से मारपीट, दाढ़ी खींचने और जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने का मामला सामने आया है. इस मामले में 12 युवाओं को नामजद किया गया है. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा, पहली नजर में मामला मारपीट का लग रहा है. मौलाना,इमाम इमलाक-उर-रहमान की शिकायत के आधार पर 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौलाना के अनुसार, वह शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था, तभी कुछ युवाओं ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की.

उन्होंने उसकी दाढ़ी खींची और उसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा. उन्होंने मौलाना से कहा कि गांव में घुसने से पहले उसे अपनी दाढ़ी कटवानी होगी. एसएसपी ने आगे कहा, मारपीट की वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा, इमाम ने मुजफ्फरनगर जिले में भी ऐसा ही मामला दर्ज कराया था, जो बाद में सही साबित हुआ.

पहले भी हुई है ऐसी घटना

यह घटना उन्नाव जिले के एक मदरसे में छात्रों को कथित रूप से ‘जय श्री राम’ कहने के लिए बाध्य करने के चार दिन बाद सामने आई है. उन्नाव में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्रों पर हमला किया गया और उनसे जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाया गया.

मामले में 4 लोगों क्रांति सिंह, आदित्य शुक्ला, कमल और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राज्य सरकार ने इस बात से इनकार किया कि छात्रों को धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया था, हालांकि उसने स्वीकार किया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई थी.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity