मिल्लत टाइम्स,लखनऊ:बीते कल के एक मदरसे के बच्चों को जय श्री राम के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। जब बच्चों ने नारे लगाने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई.बचों के कपड़े फाड़दए गए और उनकी साइकिल तोड़ दी गईं।
यूपी पुलिस ने कहा कि यह “अफवाह” है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
आईजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रवीण कुमार ने कहा कि क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर नहीं किया गया था।
इसी बात को लेकर आज तक के ऐंकर रोहित सरदाना ने ट्वीट कर लिखा “क्रिकेट के मैदान को धर्म की लड़ाई का मैदान बनाने की साज़िश करने वाले कौन है? यूपी पुलिस को उनके भी चेहरे सामने लाने चाहिए .
क्रिकेट के मैदान को धर्म की लड़ाई का मैदान बनाने की साज़िश करने वाले कौन है? यूपी पुलिस को उनके भी चेहरे सामने लाने चाहिए . https://t.co/5iDePV10tw
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) July 13, 2019
इसी बात पर ट्वीट यूज़र्स ने रोहित सरदाना को जम कर फटकार लगाई है एक यूजर ने कहा यह वही तुम्हारे जैसे लोग है जो नफरतते भरकर लोगों को लड़ाकर trp बढाते हैं,
जो दिन भर जय श्री राम के नारे लगवाकर दलित मुस्लिम पर अत्याचार कराते है
तो एक दूसरे यूजर ने कहा Up police को उन हिन्दू संगठनों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए जो नारे लगाते हुए थाने का घेराव कर रहे थे और police के काम में बाधा डाल रहे थे।
और तो और पुलिस को ही आरोपियो को छोड़ने की धमकी दे दिए।
क्यो अनारदाना जी सही है ना