NDTV की पत्रकार ने अंजना को लगाई फटकार,कहा ICU में नौटंकी कर के क्या दिखाना चाहती हो

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले मासूमों की संख्या 144 हो गई है। ऐसे में सरकार की नींद है जो टूटने का नाम नहीं ले रही है।

मगर खुद को तेज बताने वाला ‘आजतक’ ड्रामेबाज़ी पर उतर आया। कल देर रात एंकर अंजना ओम कश्यप मुज्ज़फरपुर पहुंची जहां उन्होंने सीधे वार्ड से ही चिल्ला चिल्लाकर अपनी रिपोर्टिंग शुरू कर दी।

एंकर अंजना ओम कश्यप को ये मालूम होना चाहिए था कि जिस अस्पताल में वो गई थी वहां बेड की कमी है और जानलेवा बीमारी के चलते हर दिन मरीजों का इजाफा हो रहा है। एंकर का कहना था कि बिना बोले आप लोग सुनते नहीं है मगर जिस तरह से वो बोल रही थी इसे बोलना नहीं चिल्लना कहते है वो भी अस्पताल में जहां लिखा होता कृपया शांति बनाए रखे।

एंकर की इस हरकत पर NDTV की एंकर कादम्बिनी शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ICU में जाकर नौटंकी एंकरिंग करने से, डॉक्टरों पर चिल्लाने से अगर बच्चे ठीक हो जाते तो यही दवाई लिखी जाती। ऐसी रिपोर्टिंग ग़लत और घटिया है।

हालाकिं एंकर अंजना ओम कश्यप ने बढ़ती आलोचनाओं की वजह सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा SKMCH में AES बच्चों को पहले वार्ड में रखा जाता है। गंभीर होने पर ICU में। कई बच्चों की हालत तो इसलिए ख़राब हो रही है क्योंकि वार्ड में AC नहीं है और सभी को dehydration है। मैंने बिहार सरकार को सुझाव दिया है, ये तो फ़ौरन किया जा सकता है। 1-2 दिन में वार्ड में AC लग जाएगा ऐसा वादा किया गया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity