नई दिल्ली, बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया।
वहीं न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कीवी टीम इस फैसले को भुनाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाई। न्यूजीलैंड ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। 35 गेंदों में खेली गई इस पारी में मिचेल ने 1 छक्का और 3 चौके लगाए और नॉट आउट वापस लौटे। कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 46 रनों की धीमी पारी खेली। इनके अलावा फिन ऐलेन ने 4, ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स नीशम ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए और मिचेल के साथ नॉट आउट वापस गए।
बता दें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शुरुआती झटकों से उबरने में फेल रहे और तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। न्यूजीलैंड के पास काफी विकेट्स बचे थे लेकिन उनके पास पाकिस्तान के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। लिहाजा, पाकिस्तान के गेंदबाज बेशक विकेट नहीं ले पाए लेकिन वे कीवी बल्लेबाजों के हाथ बांधने में पूरी तरह से कामयाब रहे और उन्हें एक-एक बाउंड्री के लिए तरसा दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला। इसके पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।