नई दिल्ली, कर्नाटक कई महीनों से हिजाब के कारण चर्चा में रहा है, वहीं हिंदू त्यौहार के समय मुसलमानों को मंदिर के बाहर दुकान तक नहीं लगाने दी गई थी। अब दिवाली के मौके पर हिंदू संगठन के लोगों ने हलाल समान का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने एक अभियान चलते हुए सभी हिंदुओं से अपील की है हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार किया जाए। सोशल मीडिया पर भी कई दिनों से हलाल उत्पादों को लेकर बहिष्कार किया जा रहा है, और कह रहे हम मुलमानों से जुड़ा कोई समान नहीं खाएंगे, क्योंकि हलाल चीजों का इस्तेमाल मुसलमान करते है, यह देश के लिए ठीक नहीं है।
#HalalFreeDiwali Ke Tahat #Hindujanajagruti Ke Sadasyon Ne #KFC Aur #McDonald Ke Samne Bengaluru Mein #halal Chicken Nahin Parosane Ki Maang Ki#Karnataka #BreakingNews pic.twitter.com/32Ey2ABnXD
— KP News 24×7 (@kpnews24x7) October 18, 2022
इस मामले में हिंदू जन जागृति समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने घोषणा की थी कि, हलाल के खिलाफ अभियान पूरे प्रकाश पर्व पर जारी रहेगा।
इस अभियान के तहत लोगों को ऐसे पटाखे, त्यौहार के उत्पाद और मांस खरीदने से परहेज करने के लिए कहा जा रहा है, जिनका हलाल सर्टिफिकेशन है। उन्हें स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए और खरीद के समय ध्यान रखा जाना चाहिए कि हलाल उत्पाद न लें।
16 अक्टूबर को, समिति ने एक हलाल विरोधी सम्मेलन आयोजित किया और जनता से किसी भी हलाल प्रमाणित उत्पादों की खरीद नहीं करने का आह्वान किया। इस बीच, कर्नाटक पुलिस विभाग विकास के साथ कोई मौका नहीं ले रहा है और इस मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए राज्य भर में कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है।
बता दें कर्नाटक में कभी हिजाब को लेकर तो कभी उनके समान का बॉयकॉट किया जा रहा है, इससे पहले हलाल मीट को बैन करने की मांग की गई थी। अब हलाल चीजों को हिंदू इस्तेमाल ना करें ऐसा अभियान चलाया जा रहा है।