नई दिल्ली, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बार फिर बम ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि इस बार बम ब्लास्ट बिल्कुल गृह मंत्रालय के पास हुआ है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफई ताकोर का कहना है कि मंत्रालय के ठीक पास मस्जिद में हुए इस ब्लास्ट में 4 की जान चली गई और 25 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट की जांच की जा रही है।
काबुल में इन दिनों एक के बाद एक बम धमाके की खबरें सामने आ रही हैं। बीते सोमवार को ही पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर पुल-ए-सुख्ता इलाके में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ये ब्लास्ट धमाका दोपहर करीब 2 बजे हुआ। इससे पहले 30 सितंबर को हुए बम धमाके 53 लोगों की मौत हो गई थी। संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में मारे गए 53 लोगों में से 46 लड़कियां थीं।
अभी दो हफ्ते पहले भी अफगान राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। वहीं जानकारी के मुताबिक हेरात (Herat) शहर की मस्जिद में जो ब्लास्ट हुआ उस पर अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफई ताकोर ने कहा कि यह धमाका तब हुआ जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने ऐसा कहा कि इस धमाके में आम लोगों को निशाना बनाया गया।