नई दिल्ली, नवरात्रि के मौके इन दिनों पंडालों में बजरंग दल द्वारा मुस्लिम युवको को पीटने का मामला सामने आ रहा है। उनका कहना है कि गरबा खेलने बस हिंदू ही शामिल हो सकते है। जाबकि भारत में हर त्यौहार हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है जहां गरबा पंडाल में मुसलमानों के प्रवेश पर बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने रोक लगाई है। इससे पहले इन संगठनों की गुंडागर्दी अहमदाबाद और इंदौर में देखने को मिली थी। गरबा में शामिल होने वाले लोगों की आईडी चेक की जा रही है उसके बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है।
दरअसल कालिदास अकादमी में चल रहे नवरंग डांडिया में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन युवकों से उनकी पहचान पूछी। तीनों मुस्लिम लड़को की पहचान हो गई तो बजरंग दल के लोगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए उन्हें बेरहमी से पीटने शुरू कर दिया और पंडाल से बाहर निकाल दिया।
MP: The Bajrang Dal "Police force" assaulted 3 youths for entering #Garbha in #Ujjain.
Incident occurred last night in front of cops.
In Indore, Bajrang Dal "police" showed a huge bravery and caught a passerby for watching #Garba far from the road. pic.twitter.com/1KtrsiNjys
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 2, 2022
इस घटना को रोकने पुलिस भी आई लेकिन बजरंग दल के लोगों ने मुस्लिम युवकों पर हमला करते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। इससे साफ जाहिर होते है हिंदू संगठन के लोग पुलिस से भी नहीं डरते। कानून उनसे निचे है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता मुस्लिम युवक को पीटते नजर आ रहे है।
बता दें पिछले दिनों भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि “गरबा पंडालों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां पर जाने नहीं दिया जाए हम हमारी पूजा पद्धति को शुद्ध रखना चाहते हैं’। साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, “उनकी दुकानें भी नहीं लगनी चाहिए।