APP MLA हाजी यूनुस ने एंकर अमीश देवगन और जी हिंदुस्तान की पूरी टीम पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद)  न्यूज़18 के एकंर अमीश देवगन और जी हिंदुस्तान की पूरी टीम को कोर्ट ने मुजरिम करार दिया है। साथ ही उन्हें आने वाली 21 दिसबंर को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश होना होगा। उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिससे उन्हें हार्जाने के तौर पर 10-10 करोड़ देने होंगे।

आपको जान कर हैरानी होगी कि आखिर इनपर किस मामले में यह मुकदमा दर्ज किया गया। और इन्हें मुजरिम क्यों कहा जा रहा है। दऱअसल जनवरी 2022 में यूपी के इलेक्शन के दौरान हाजी यूनुस की इमेज को खराब किया गया है। यह वो हाजी यूनुस ने जो दिल्ली के मुस्तफाबाद से आप पार्टी के विधायक है। इनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके इन्हें दोनों चैनलों ने गैंगस्टर साबित किया।

न्यूज18 और जी हिंदूस्तान ने ऐसी कई खबरें चलाई जिसमें हाजी यूनुस को एक मर्डिस्ट और गैंगस्टर कहा गया। इनकी तस्वीर लगाकर आरोपों की एक लंबी लिस्ट तैयार करके दिखाया गाया। जब इस बात पता हाजी यूनुस को चला कि उनकी इमेज को जानबूझकर खराब किया जा रहा है, तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कोर्ट का साहरा लेना बेहतर समझा।

उन्हें यह भी लगा की कही न कही यह कोई गेम भी हो सकता है पार्टी और मेरी इमेज को खराब करने का इसलिए उन्होंने कोर्ट का रुख किया। हाजी यूनुस ने इसलिए मनहानि का मुकदमा दायर करते हुए 10-10 करोड़ का जुर्माना भी लगया।

वहीं इस मामले में हाजी यूनुस ने बताया की उन दिनों यूपी के इलेक्शन के दौरान मुझे पार्टी ने यूपी का इंचार्ज बना रखा था। उसी दौरान मुझे अचनाक से फोन आता है कि हाजी साहब आप तो इतने खतरनाक इंसान है, हमने आपको वोट देकर गलती की। तब उन्होंने कहा आपको न्यूज18 पर गैंगस्टर दिखाया जा रहा, अपने मर्डर कर रखे है और डकैती डाली हुई है। में यह सब सुनकर हैरान रह गया कि मुझे एक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इतना ही नहीं आप पार्टी को भी बदनाम करने की नाकाम साजिश थी। हाजी यूनुस ने कहा यह सब कुछ उन्होंने जानकर प्री प्लानिंग के साथ किया गया है।

जिससे मेरी और पार्टी की इमेज खराब हो सके क्योंकि इल्केशन का दौर था पंजाब में हमारी पार्टी अच्छा कर रही थी। इस साजिश को पहले न्यूज18 ने ने शुरू किया और 4-5 दिन बाद जी हिंदुस्तान ने भी यही काम किया। हाजी यूनुस ने कहा इस मामले में मेरे वकील ने सारे साबूत पेश किए जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए न्यूज़18 के एकंर अमीश देवगन और जी हिंदुस्तान की पूरी टीम को 21 दिसंबर को बा मुजरिम कोर्ट में पेश होने को कहा है।

बता दें हाजी यूनुस के वकील जैद बाबर चौहान ने कहा कि दो केस अलग-अलग डाले गए है, एक न्यूज 18 के एंकर अमीश देवगन और चैनल हैड पर किया है। दूसरा केस जी हिंदुस्तान के खिलाफ तीन एकंर शामिल है जिनका नाम है मकसूद खान, प्रिया सोमवंशी, रोहित पोखरियाल और इनके चैनल हैड इन सभी को अलग-अलग केसों में बा मुजरिम पेश होने है।

बाबर चौहान ने कहा मैने एसीएम अशीष गुप्ता कड़कड़डूमा कोर्ट से है, उनके सामने मैनें दो-दो गवाह भी कराए, जिसमें कोर्ट ने माना की सबूत काफी है किसी को मुजरीम सबित करने के लिए, इसलिए 26 सितंबर को ऑर्डर जारी किया गया है कि सभी को 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश होना होगा। वकील ने यह भी साफ किया अगर वह गलती मानते है तभी उन्हें तय किया गया जुर्माना देना होगा, क्योंकि इस तरह की लापरवाही भी एक विधायक का पूरा करियर खराब करती है। इतने बड़े मीडिया चैनल होकर अगर उन्होंने ऐसी लापरवाही भी की तो उन्हें सबक हासिल करने लिए सजा का मिलना जरूरी है।

 

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com